scriptएमपी में फिर पसरा जानलेवा वायरस, 18 मौतों से मचा हड़कंप | Deadly virus spreads among cats in MP | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में फिर पसरा जानलेवा वायरस, 18 मौतों से मचा हड़कंप

Deadly virus मध्यप्रदेश एक बार फिर खतरनाक वायरस की चपेट में है। यहां के छिंदवाड़ा जिले में बिल्लियों में जानलेवा वायरस फैल गया है।

छिंदवाड़ाFeb 28, 2025 / 03:00 pm

deepak deewan

Deadly virus spreads among cats in MP

Deadly virus spreads among cats in MP

deadly virus मध्यप्रदेश एक बार फिर खतरनाक वायरस की चपेट में है। यहां के छिंदवाड़ा जिले में बिल्लियों में जानलेवा वायरस फैल गया है। संक्रमण से जिले में करीब डेढ़ दर्जन बिल्लियों की मौत हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया है। छिंदवाड़ा में बिल्लियों में बर्ड फ्लू Bird Flu In Cats फैल रहा है। बताया जा रहा है कि देश में पहली बार बिल्लियों में H5N1 वायरस इतने व्यापक पैमाने पर फैला है। यहां मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू पसरा जिसने आसपास के जिलों में भी दहशत फैला दी। छिंदवाड़ा से सटे जबलपुर जिले में भी इस बीमारी के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है। बिल्लियों की इतनी बड़ी संख्या में मौतों से पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की मानो नींद ही उड़ चुकी है।
दो साल देश-दुनिया की तरह प्रदेश में भी कोरोना की दहशत पसरी। इससे अर्थव्यवस्था और आम जिंदगी तहस-नहस सी हो गई थी। एमपी के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू डरा रहा है। अमूमन मुर्गियों में पाई जानेवाली ये बीमारी अब बिल्लियों के लिए भी जानलेवा बन गई है, जिसने पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींदें ही उड़ा दी हैं।
छिंदवाड़ा में बिल्लियों में H5N1 वायरस पसर रहा है। संक्रमण के कारण 18 बिल्लियों की मौत हो चुकी है। ये सभी पालतू बिल्लियां थीं जिनकी मौत से उनके मालिक भी डरे हुए हैं। स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जिले में बर्ड फ्लू (H5N1) से बिल्लियों की इतनी मौतों का मामला पहली बार सामने आया है। यह भी कहा जा रहा है कि जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में भी बिल्लियों में बर्ड फ्लू के इतने केस पहली बार सामने आए हैं।
बिल्लियों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हुआ। आननफानन में वायरस की जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी की जांच में दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू की तस्दीक भी हो चुकी है। बता दें कि जिले में मु​र्गियों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अभी तक 650 से ज्यादा मुर्गियों को दफनाया जा चुका है। मटन मार्केट और मोहखेड़ के प्रभावित इलाके में एक किमी का क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में फिर पसरा जानलेवा वायरस, 18 मौतों से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो