scriptपहलगाम आतंकी हमले में बचे एमपी कांग्रेस के नेता की आंखों देखी, आखरी बार ईश्वर को किया था याद | Eyewitness account of MP Congress leader Navin Patel who survived Pahalgam terror attack of Kashmir | Patrika News
छिंदवाड़ा

पहलगाम आतंकी हमले में बचे एमपी कांग्रेस के नेता की आंखों देखी, आखरी बार ईश्वर को किया था याद

Pahalgam terror attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की अचानक हमला कर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के नवीन पटेल किसी तरह बचकर घर आए और उस खौफनाक मंजर की कहानी बताई।

छिंदवाड़ाApr 24, 2025 / 09:42 am

Akash Dewani

Eyewitness account of MP Congress leader Navin Patel who survived Pahalgam terror attack of Kashmir
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के नवीन पटेल फंस गए थे। वे एकमात्र ऐसे गवाह रहे, जिन्होंने आतंकियों को पर्यटकों पर गोलियां चलाते देखा। वे खुद मुश्किल से बचकर निकले। उनके गांव में जब यह सूचना पहुंची, तो परिजनों और शुभचिंतकों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया।
जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सिवनी रोड पर ग्राम बांका नागनपुर के रहने वाले किसान और कांग्रेस नेता नवीन पटेल अपने दोस्त के साथ जमू कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे। उन्हें नहीं पता था कि उनके सामने ही आतंकी हमला हो जाएगा। पहलगाम की वादियां देख रहे थे कि अचानक आतंकियों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

आखरी बार ईश्वर को किया याद

नवीन ने बताया कि जब लोगों की चीख-पुकार और भागदौड़ की आवाजें सुनाई दी, तब उन्हें समझ में आया कि यह एक आतंकी हमला है। जान बचाने के लिए भागते समय उन्होंने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी मोड में एक वीडियो रेकॉर्ड किया, जिसमें वे परमेश्वर का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि अब उनकी जान की रक्षा केवल परमेश्वर ही कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – ट्रेन में बीड़ी पीने की सजा मौत! RPF जवान की मारपीट से बंद हुई मजदूर की सांसे, रेलवे में हड़कंप

सेना की सुरक्षा में जम्मू के लिए निकले

इस घटनाक्रम से नवीन और दूसरे लोग सहम गए थे। उन्हें सेना ने अपनी सुरक्षा में लेते हुए वहां से सुरक्षित निकाला। उन्हें जम्मू के लिए मंगलवार रात में ही रवाना कर दिया। नवीन ने अपने परिजनों को बताया कि वे सभी लोग सुरक्षित हैं और जम्मू के लिए निकल चुके हैं। वहां से फिर दिल्ली पहुंचेंगे। दिन भर उनके आने का इंतजार रहा। दोपहर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा।

चौरई विधायक घर पहुंचे, परिजनों से मिले

चौरई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ ठाकुर और चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी नवीन पटेल के बांका नागनपुर स्थित निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनसे घटनाक्रम की जानकारी ली। तीरथ ठाकुर ने बताया कि नवीन पटेल सुबह से दोपहर के समय मिलिट्री कैप में थे। उसके बाद मोबाइल बंद होने से जानकारी नहीं मिल सकी।

Hindi News / Chhindwara / पहलगाम आतंकी हमले में बचे एमपी कांग्रेस के नेता की आंखों देखी, आखरी बार ईश्वर को किया था याद

ट्रेंडिंग वीडियो