scriptटावर पर चढ़कर नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा, गांववालों की अटकीं सांसें! | High voltage drama of drunkard climbed the tower in chhindwara mp news | Patrika News
छिंदवाड़ा

टावर पर चढ़कर नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा, गांववालों की अटकीं सांसें!

mp news: मध्य प्रदेश में शराब के नशे में धुत एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। फिर शुरू हुआ उसका हाई वोल्टेज ड्रामा, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

छिंदवाड़ाMay 04, 2025 / 05:26 pm

Akash Dewani

High voltage drama of drunkard climbed the tower in chhindwara mp news
High voltage drama of drunkard: छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में रविवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जैसे किसी फिल्म का सीन हो। शराब के नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और फिर उसका हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। गांववालों की भीड़, पुलिस की मशक्कत और नीचे उतरवाने की जद्दोजहद ने माहौल को सनसनीखेज बना दिया।

शराबी के टावर पर चढ़ते ही मचा हड़कंप

हर्रई विकासखंड के बटकाखापा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक युवक ने शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ने की करतूत कर डाली। जैसे ही लोगों की नजर युवक पर पड़ी, अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर युवक टस से मस नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

सरकार ने निरस्त किया तीन दिनों का अवकाश, कर्मचारियों- अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगाई

एक घंटे तक चला तमाशा

करीब एक घंटे तक युवक का ड्रामा चलता रहा। गांव के बच्चे, बूढ़े, जवान—सब जमा हो गए मानो कोई तमाशा चल रहा हो। मोबाइल कैमरे ऑन हुए, सोशल मीडिया पर लाइव शुरू हो गए और टावर बना वायरल सेंटर। गांववालों की सूचना पर बटकाखापा पुलिस मौके पर पहुंची। पहले युवक को समझाया गया, फिर जैसे-तैसे नीचे उतारा गया। नीचे आते ही भीड़ ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Chhindwara / टावर पर चढ़कर नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा, गांववालों की अटकीं सांसें!

ट्रेंडिंग वीडियो