शराबी के टावर पर चढ़ते ही मचा हड़कंप
हर्रई विकासखंड के बटकाखापा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक युवक ने शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ने की करतूत कर डाली। जैसे ही लोगों की नजर युवक पर पड़ी, अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर युवक टस से मस नहीं हुआ। एक घंटे तक चला तमाशा
करीब एक घंटे तक युवक का ड्रामा चलता रहा। गांव के बच्चे, बूढ़े, जवान—सब जमा हो गए मानो कोई तमाशा चल रहा हो। मोबाइल कैमरे ऑन हुए, सोशल मीडिया पर लाइव शुरू हो गए और टावर बना वायरल सेंटर। गांववालों की सूचना पर बटकाखापा पुलिस मौके पर पहुंची। पहले युवक को समझाया गया, फिर जैसे-तैसे नीचे उतारा गया। नीचे आते ही भीड़ ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।