जिला साहू सभा छिंदवाड़ा एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन इकाई छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में छिंदवाड़ा नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान पर हुआ।
2/7
इस अवसर पर 37 जोड़ों का विवाह धूमधाम से हुआ।
3/7
विशाल विवाह आयोजन के साक्षी छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित हजारों शहर वासी भी बने ।
4/7
दोपहर 12 बजे बाद सभी दूल्हे घोड़ी, बग्घी, आदि में डीजे, बैंड बाजों के साथ दशहरा मैदान पहुंचे। हर जगह स्वागत हुआ। आगवानी आयोजन परिवार ने की।
5/7
37 जोड़ो का परिणय बंधन शास्त्रोक्त मंच उपचार व सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार जयमाला भी किया गया।
6/7
प्रत्येक जोड़े को समिति ने मोटर साइकिल, आलमारी, ड्रेसिंग, सेंटर टेबल, डेजर्ट कूलर, गृहस्थी के बर्तन, घड़ी, रामचरित्र मानस, लड्डू गोपाल भगवान आसन इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
7/7
आयोजक मंडल के अध्यक्ष कलीराम साहू , यमन साहू , सोनू साहू , दुर्गा गणेश साहू , अशोक , मोहित साहू , मोहन साहू, रश्मि नीतू साहू , सोनू साहू केवलारी , रिंकू साहू , संदीप साहू ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।