बुलेट रोककर मारपीट करने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल क्रमांक एक के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता का बेटा अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक से खजरी चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन चैकिंग कर रहे दो पुलिस वालों ने उसे रोका तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मियों के नाम एसआई राजकुमार बघेल तथा नरेंद्र उपाध्याय बताए जा रहे हैं। जो मारपीट करने क बाद मौके से भाग गए।
भागते आए सांसद, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे के साथ मारपीट होने की जानकारी लगते ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का हूजूम देहात थाने पर लग गया। शिकायत की गई तो पुलिसकर्मियों व भाजपा नेता के बेटे का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय सांसद बंटी साहू को लगी तो वो एक शादी छोड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचे और भाजपा नेता सौरभ ठाकुर व उनके बेटे अंशु ठाकुर से बातचीत कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।