दो वर्ष पहले 2023 की देश भर में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में छिंदवाड़ा 41 अंक पिछडकऱ 55वें स्थान पर पहुंच गया था। इससे पहले 2022 में यह रैंकिंग 14वीं थी। वर्ष 2023 में शहर का परफॉर्मेंस गिरने पर लोग काफी निराश हुए थे। उसके बाद नगर निगम में वर्ष 2024 की तैयारी बेहतर ढंग से की। सिटीजन फीडबैक समेत अन्य बिंदुओं पर अपना परफारमेंस सुधारा। फिर जब स्वच्छता सर्वेक्षण के 9500 अंक पर अलग-अलग तीन टीमें आई तो उनके सामने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वच्छता विभाग के कर्मचारी उत्साहित हैं। वे कह रहे है कि इस बार नगर निगम का परफॉर्मेंस पहले से बेहतर नजर आएगा।
सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर दिया ज्यादा ध्यान
इस स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक 9500 थे इसमें 60 प्रतिशत यानी 5705 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के थे। जबकि सर्टिफिकेशन पर 26 प्रतिशत यानी 2500 अंक और 14 प्रतिशत यानी 1295 अंक जन आंदोलन के थे। निगम की टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण का डॉक्यूमेंटेशन समय पर पूरा किया। फाइव स्टार रैंकिंग की दावेदारी की। कॉलोनियों व गली-मोहल्लों में स्वच्छता रथ भ्रमण कराया। स्वच्छता की हर सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर ज्यादा ध्यान दिया।अंत में 2500 अंक के लिए आई थी दो टीम
अप्रेल में ही स्वच्छता से संबंधित आई दो अलग-अलग टीमें ओडीएफ प्लस और कचरा मुक्त शहर से संबंधित थी। इन्होंने 1250-1250 अंक के लिए अलग-अलग सर्वेक्षण किया। दोनों टीमों ने निर्धारित बिंदुओं पर काम किया।इनका कहना है
स्वच्छता टीमों के सर्वेक्षण में नगर निगम ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। इससे हमारी रैंकिंग में पिछले वर्ष की अपेक्षा सुधार होगा। हम देश में बेहतर अंक हासिल करेंगे।-विक्रम अहके, महापौर