महाशिवरात्रि पर शहर में विविध आयोजन हुए। तडक़े से लेकर देर तक मंदिरों में भगवान के दर्शन और पूजन पाठ के लिए कतार लगी रही। शहर में जगह-जगह फलाहारी भंडारे का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर मेले लगे। श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। मेले में श्रद्धाुलओं के जूते चप्पल रखने के लिए नई व्यवस्था देखने को मिली। दोपहर के बाद मोक्षधाम मंदिर के समीप डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। इस दिन झांकी भी निकाली गई, जिसमें भगवान शंकर और भूत प्रेत की वेशभूषा में कलाकार नजर आए। कई स्थानों पर कलाकार शिव प्रतिमा का शृंगार करते भी नजर आए। लोगों ने घरों में भी भगवान शिव का अभिषेक किया।