scriptबेटी से मिलने सुसुराल जा रहे थे पिता, कुछ ही दूर ट्रेक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत | Bike rider father dies in tractor collision | Patrika News
चित्तौड़गढ़

बेटी से मिलने सुसुराल जा रहे थे पिता, कुछ ही दूर ट्रेक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत

चित्तौड़गढ़ जिले में बेटी से मिलने जा रहे बाइक सवार पिता की ट्रेक्टर की टक्कर से मौत हो गई।

चित्तौड़गढ़Mar 23, 2025 / 05:35 pm

Santosh Trivedi

chittorgadh accident
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थानान्तर्गत ओडूंद गांव के निकट बेटी से मिलने जा रहे बाइक सवार पिता की ट्रेक्टर की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के विरोध में बैरवा समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट व अस्पताल में धरना-प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार चौथपुरा गांव निवासी रामलाल पुत्र चूना जटिया बेटी से मिलने बाइक पर उसके ससुराल ओडूंद जा रहे थे। बेटी के ससुराल से कुछ ही दूर ट्रेक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने रामलाल को सांवलिया जी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसके मृत होने की पुष्टि की। हादसे की जानकारी मिलने पर चौथपुरा गांव के लोग व बैरवा समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में इन लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर चंदेरिया थाना प्रभरी सुनीता गुर्जर पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंची। अखिल भारतीय बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल बैरवा के नेतृत्व में समाज के लोग जिला कलक्टर आलोक रंजन से मिले।
यह भी पढ़ें

ट्रक के टायरों के बीच फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, 25 फीट तक घसीटता ले गया चालक

जिला कलक्टर ने सहायता राशि व क्लेम दिलवाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Chittorgarh / बेटी से मिलने सुसुराल जा रहे थे पिता, कुछ ही दूर ट्रेक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो