देश के लिए एतिहासिक पल आया तो लोग कोरोना संक्रमण का खतरा भी एक पल के लिए भूल गए। दोपहर में 12.44बजे शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी चित्तौड़ शहर सहित जिले में हर तरफ जयश्री राम के नारे गूंज उठे। मंदिरों में जयघोष होने लगे तो शहर व गांव में आतिशबाजी व रात में दीप सज्जा ने दिवाली से पहले ही उसके आगमन का नजारा पेश कर दिया।
चित्तौड़गढ़•Aug 05, 2020 / 11:57 pm•
Nilesh Kumar Kathed
राममंदिर भूमि पूजन होने के अवसर पर चित्तौडग़ढ़ में सहकार सर्किल पर मिठाई वितरित करते व्यापारी।
चित्तौडग़ढ़ के रीको क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार रात जलाए गए दीप।
चित्तौडग़ढ़ में भाजपा नगर मंडल की ओर से विधायक चन्द्रभान सिंह कारसेवकों का सम्मान करते हुए।
चित्तौडग़ढ़ में सांसद सीपी जोशी ने किया कारसेवकों का सम्मान।
निम्बाहेड़ा में कारसेवकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी।
बोहेड़ा में कारसेवकों का सम्मान करते बड़ीसादड़ी के गोपाल आश्रम के महंत।
बेगूं में भूमि पूजन के अवसर पर बस स्टेण्ड पर की गई सजावट।
Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / घरों व मंदिरों पर जले दीप, जमकर किसलिए हुई आतिशबाजी