मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
ग्रामीणों ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक शंभू लाल धाकड़ करीब 2 वर्ष से छात्रों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। उसने चालीस-पचास विद्यार्थियों के वीडियो भी बना लिए। एक छात्र ने शिक्षक का वीडियो बना कर परिजनों को बताया। परिजनों ने जिला कलक्टर के पास पहुंच अध्यापक की शिकायत दर्ज कराई। जिला कलक्टर के निर्देश पर अध्यापक शंभू लाल धाकड़ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले से शिक्षा विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
इधर गांव में अध्यापक के विरुद्ध माहौल गरमा गया। ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे और अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।दो अन्य शिक्षकों को किया गया एपीओ
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौडगढ़ महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि अध्यापक शंभू लाल धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है। शारीरिक शिक्षक मोहनलाल बैरवा व शिक्षक ब्रह्मपति धाकड़ को भी घटना को छिपाने पर एपीओ कर दिया है। इनके खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ पोक्सो सहित करीब पन्द्रह धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।सख्त कार्रवाई के निर्देश
शिक्षक ने सारी मर्यादाएं लांघ दी। वीडियो को देखकर लगता है कि यह शिक्षक इंसान नहीं राक्षस है। वीडियो शिक्षा विभाग के निदेशक व सचिव को भेजकर निर्देश दिए हैं कि शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार