चित्तौड़गढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग का रेंजर व सहायक वनपाल 1.98 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
Chittorgarh News: परिवादी ने शिकायत में बताया कि रेंजर राजेन्द्र चौधरी स्वयं के लिए आवंटित निविदा राशि 21 लाख रुपए का 20 प्रतिशत और सहायक वनपाल के लिए 2 प्रतिशत राशि की रिश्वत मांग रहा है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की स्पेशल टीम ने सोमवार को बोराव रेंज के नाका लोटयाना (उंडाखाल) के रेंजर राजेन्द्र चौधरी व सहायक वनपाल राजेन्द्र कुमार मीणा को 78 हजार रुपए नकद व 1.20 लाख रुपए के सेल्फ चेक सहित कुल 1.98 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो कोटा की स्पेशल टीम को परिवादी ने लिखित शिकायत दी थी कि परिवादी की ओर से स्वयं के साथ ही फर्म को निविदा से अलग-अलग वन क्षेत्र में गड्ढ़े खुलवाने का काम मिला था।
परिवादी वर्तमान में जितना काम करवा चुका है। उसका वन विभाग से भौतिक सत्यापन करवाने के बाद अलग-अलग राशि के बिल पेश किए गए थे। बिलों का भौतिक सत्यापन होने के बाद रेंजर चौधरी व सहायक वनपाल मीणा ने बिल बनाने के एवज पर रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
दोनों आरोपी गिरफ्तार
परिवादी ने शिकायत में बताया कि रेंजर राजेन्द्र चौधरी स्वयं के लिए आवंटित निविदा राशि 21 लाख रुपए का 20 प्रतिशत और सहायक वनपाल के लिए 2 प्रतिशत राशि की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के निर्देश पर स्पेशल यूनिट के एएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो सही पाई गई।
सत्यापन के दौरान सहायक वनपाल मीणा ने 50 हजार रुपए प्राप्त किए। टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रेंजर व सहायक वनपाल को 78 हजार रुपए नकद व 1.20 लाख रुपए सेल्फ का चेक लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।