scriptराजस्थान के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आई गुड न्यूज़, अफसर बनने की तैयारी के लिए मिलेगी ये सुविधा | Good News From Government Open Study Facility Centers And Modern Libraries Will Open In Rajasthan Colleges | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आई गुड न्यूज़, अफसर बनने की तैयारी के लिए मिलेगी ये सुविधा

कन्या महाविद्यालयों में आधुनिक पुस्तकालय व अध्ययन सुविधा केन्द्र खुलने से छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई का अच्छा माहौल मिल सकेगा और वे अच्छे वातावरण में बेहतर तैयारी कर सकेंगी।

चित्तौड़गढ़May 20, 2025 / 03:00 pm

Akshita Deora

स्टूडेंट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Good News: राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों अध्ययनरत बेटियां अब कॉलेज में ही अफसर बनने की तैयारी कर सकेंगी। प्रदेश के कई सरकारी कॉलेजों में राज्य सरकार अध्ययन सुविधा केन्द्र व आधुनिक पुस्तकालय खोलने जा रही है। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तमाम पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रतियोगी और सामान्य परीक्षाओं की तैयारी आजकल कॉलेज के विद्यार्थी निजी लाइब्रेरी में जाकर करते हैं। क्यों कि वहां सारी पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो जाती है। विद्यार्थियों के इसी ट्रेंड को देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के 36 कन्या महाविद्यालयों में सुविधा केन्द्र व आधुनिक पुस्तकालय खोलने जा रही है। इनमें चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा के राजकीय कन्या महाविद्यालय भी शामिल हैं।
सरकार का मानना है कि कन्या महाविद्यालयों में आधुनिक पुस्तकालय व अध्ययन सुविधा केन्द्र खुलने से छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई का अच्छा माहौल मिल सकेगा और वे अच्छे वातावरण में बेहतर तैयारी कर सकेंगी। गर्ल्स कॉलेज के पुस्तकालयों में फर्नीचर, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी उपकरण आदि की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Jodhpur News: 25 साल की सिविल इंजीनियर चारु बनेगी साध्वी, रेलवे से रिटायर्ड है पिता, सरकारी नौकरी में है दोनों बहनें

कन्या महाविद्यालयों में अध्ययन सुविधा केन्द्र का उपयोग नियमित छात्राएं व प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाली छात्राएं ही कर सकेंगी।

इसके लिए पंजीयन के बाद पाठक पत्रक जारी किया जाएगा। अध्ययन केन्द्र में मोबाइल पर बात करना वर्जित रहेगा। पुस्ताकालयों में वाइ-फाइ, इंटरनेट, कम्प्यूटर, समाचार पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पुस्तकालय का समय सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा।

यहां खुलेंगे पुस्तकालय व अध्ययन सुविधा केन्द्र

प्रदेश में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बालोतरा, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, कोटपूतली-बहरोड़, जयपुर, जैसलमेर, जलोर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, कुचामन-डीडवाना, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर के कन्या महाविद्यालयों में अध्ययन सुविधा केन्द्र व आधुनिक पुस्तकालय खोले जाएंगे।

इनका कहना है….

कॉलेज में छात्राओं के लिए पुस्तकालय व वाचनालय व्यवस्था रहेगी। इसमें कॉलेज की छात्राएं नि:शुल्क अध्ययन कर सकेगी।अन्य पाठक जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय का उपयोग करेंगे। उनसे एक हजार रुपए कॉशन मनी जमा की जाएगी, जो वापसी योग्य राशि होगी।
डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़

यह भी पढ़ें

Good News: भजनलाल सरकार की बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां 15 करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़कों का निर्माण

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान के 30 से ज्यादा जिलों के लिए आई गुड न्यूज़, अफसर बनने की तैयारी के लिए मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो