scriptChittorgarh: शिक्षक दो साल से अश्लील मैसेज भेजकर कर रहा था शोषण, 50 से ज्यादा छात्राओं को बनाया शिकार, ऐसे खुला राज | The teacher was doing dirty work in the temple of education for two years, made more than 50 girl students his victims | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh: शिक्षक दो साल से अश्लील मैसेज भेजकर कर रहा था शोषण, 50 से ज्यादा छात्राओं को बनाया शिकार, ऐसे खुला राज

बेगूं उपखंड के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी शिक्षक दो साल से 50 से ज्यादा छात्राओं को अश्लील मैसेज कर उनका शोषण कर रहा था।

चित्तौड़गढ़Jul 18, 2025 / 01:40 pm

anand yadav

आक्रोशित अभिभावकों से एसडीएम मनस्वी नरेश ने की समझाइश,पत्रिका फोटो

आक्रोशित अभिभावकों से एसडीएम मनस्वी नरेश ने की समझाइश,पत्रिका फोटो

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी शिक्षक दो साल से छात्राओं को अश्लील मैसेज कर शोषण कर रहा था। एक छात्रा ने छुपकर शिक्षक का वीडियो बना कर अपने परिजनों को दिखाया तब जाकर आरोपी के कारनामे की पोल खुली। परिजनों ने जिला कलक्टर को शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

संबंधित खबरें

छात्राओं का दो साल से कर रहा था शोषण

आरोपी वरिष्ठ शिक्षक स्कूल की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर शिकार बना रहा था। हालांकि छात्राओं ने पहले तो अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया जिसके चलते आरोपी की हरकतें दिनों दिन बढ़ने लगी। एक छात्रा ने ​आरोपी का छुपकर ​वीडियो बनाया और अपने परिजनों को दिखाया तब जाकर शिक्षक की करतूत उजागर हुई।
पुलिस थाना बेगूं, पत्रिका फोटो

50 से ज्यादा छात्राओं को बनाया शिकार

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं का शोषण कर रहा था। नाबालिग छात्राओं को फुसलाकर आरोपी उनका शोषण कर रहा था। एक छात्रा ने आरोपी की हरकतों से परेशान होकर वीडियो बना लिया जिसके बाद शिक्षक की करतूतों का भांडा फूट गया।

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज, शिक्षक गिरफ्तार

जिला कलेक्टर के निर्देश पर अध्यापक शंभू लाल धाकड़ के खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले से शिक्षा विभाग की एक टीम ने जाकर जांच शुरू की। इधर गांव में अध्यापक के विरुद्ध माहौल गरमाया । ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर एसडीएम मनस्वी नरेश , नायब तहसीलदार विष्णु यादव ,थाना प्रभारी शिवलाल जाप्ते के साथ पहुंचे । अध्यापक को पुलिस ने रात को ही डिटेन कर लिया था। अध्यापक शंभू लाल धाकड़ के विरुद्ध पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

शिक्षा विभाग ने आरोपी को किया सस्पेंड

शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक शंभू लाल को निलंबित कर दिया। आरोपी वरिष्ठ शिक्षक शंभूलाल ने करीब 4 से 5 दर्जन बालक बालिकाओ के साथ अश्लील हरकत की। एसडीएम मनस्वी नरेश ने बताया कि अध्यापक शंभू लाल धाकड़ ने स्कूल गंभीर घटना की है । मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। ऐसे शिक्षक को अब प्रशासन बर्खास्त करने की कार्रवाई करेगा।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh: शिक्षक दो साल से अश्लील मैसेज भेजकर कर रहा था शोषण, 50 से ज्यादा छात्राओं को बनाया शिकार, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो