scriptरात में हुआ बवाल, लड़कियों में हुई जमकर लड़ाई, चले लात-घूंसे, पुलिस आई तो निकला यह मामला | There was a fierce fight between the girls in the middle of the market, kicks and punches were exchanged, when the police came this matter came to light | Patrika News
चित्तौड़गढ़

रात में हुआ बवाल, लड़कियों में हुई जमकर लड़ाई, चले लात-घूंसे, पुलिस आई तो निकला यह मामला

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक सदर थाने में काफी भीड़ देखने को मिली।

चित्तौड़गढ़Apr 07, 2025 / 11:02 am

Manish Chaturvedi

चित्तौड़गढ़ में रात में स्कूटी हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। छह युवतियों ने एक युवती के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार फव्वारा चौक के पास एक पिज्जा की गाड़ी लगती है। जहां कीरखेड़ा की 6 युवतियां रात को पिज्जा खाने आई थी। 6 जनों के पास 4 स्कूटी थी। सभी ने अपनी स्कूटी एक घर के गेट के बाहर पार्क कर दी। उसी मकान में किराए पर रहने वाली भूमि गुजराती बाहर से आई और बाकी युवतियों को वहां से स्कूटी हटाने की बात कही। ताकि वो अपनी स्कूटी को घर के अंदर पार्क करें। लेकिन युवतियों ने मना कर दिया और उसके बाद विवाद हो गया।
6 लड़कियों ने भूमि के साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने आप को बचाने के लिए भूमि गुजराती अंदर की तरफ भागी। लेकिन 6 लड़कियों ने उसकी पिटाई करने के लिए घर के अंदर तक घुस गई। इधर मकान मालकिन नीलम तारवानी भूमि के बीच बचाव करने पहुंची। युवतियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक सदर थाने में काफी भीड़ देखने को मिली। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों ही पक्ष नहीं माने। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट ली गई है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Chittorgarh / रात में हुआ बवाल, लड़कियों में हुई जमकर लड़ाई, चले लात-घूंसे, पुलिस आई तो निकला यह मामला

ट्रेंडिंग वीडियो