चित्तौड़गढ़/कपासन। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में एक व्यवसायी ने करीब डेढ़ किलाग्राम चांदी से बना पेट्रोल पंप श्रीसांवरा सेठ को भेंट किया।
चित्तौड़गढ़•Jan 25, 2024 / 01:21 pm•
Santosh Trivedi
चित्तौड़गढ़/कपासन। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में एक व्यवसायी ने करीब डेढ़ किलाग्राम चांदी से बना पेट्रोल पंप श्रीसांवरा सेठ को भेंट किया।
व्यवसायी की ओर से भगवान को छप्पन भोग भी धराया गया। कपासन के लोहा और पेट्रोल पम्प व्यवसायी देवेंद्र सोमानी परिवार के साथ श्रीसांवरा सेठ के दरबार पहुंचे।
यहां उन्होंने 1455 ग्राम चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया। इसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई जा रही है।
व्यवसायी ने कहा कि मेरे पास जो भी है, सब सांवरा सेठ का है।
चार साल पहले उन्होंने पेट्रोल पंप खोला था। व्यापार ठीक चलने की खुशी में यह चांदी का पेट्रोल पम्प भेंट किया है।
Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / व्यापारी ने सांवलिया सेठ को भेंट किया चांदी का पेट्रोल पंप, ये है पेट्रोल पंप भेंट करने की वजह