‘इस जीत से हमारा देश भी खुश’
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि एक टीम के तौर पर हम बेहद खुश हैं। इस जीत से हमारा देश भी खुश होगा। हमने इंग्लैंड को 2023 में पहली बार हराया था। हम दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं। ये मुकाबला बेहद तनावपूर्ण था। हमने इस पर अच्छा नियंत्रित रखा। मैं मैच के परिणाम से खुश हूं। इस दौरान उन्होंने इब्राहिम जादरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जादरान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। हम शुरुआत में तीन विकेट खो चुके थे और दबाव था। मेरे और उनके बीच की साझेदारी महत्वपूर्ण थी। मैंने अब तक की सबसे बेहतरीन वनडे पारियों में से एक देखी है।
सभी खिलाडि़यों की तारीफ की
इस दौरान कप्तान ने अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाडि़यों की तारीफ की। शाहिदी ने कहा कि अजमत ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने महत्वपूर्ण ओवर भी फेंके। हमारे पास प्रतिभाशाली युवा और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। हर कोई अपनी भूमिका जानता है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ‘हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लय को बरकरार रखेंगे’
शाहिदी ने अपने अगले महत्वपूर्ण मैच को लेकर कहा कि उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी इसी लय को बरकरार रखेंगे। इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन यह एक नया दिन होगा। यह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा। हम उस दिन वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा।