फिर शतक से चूके अजिंक्य रहाणे
इस मैच में रहाणे लगातार तीसरी बार शतक से चूक गए और 56 गेंद पर 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। यह उनका इस सीजन का पांचवा और टी20 करियर का 48वां अर्धशतक था। रहाणे की इस बेहतरीन पारी की दम पर मुंबई ने 159 रनों का लक्ष्य चेज़ करते हुए बड़ौदा को छह विकेट से हरा दिया। रहाणे को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए फिर से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका लगातार तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच है।सैयद मुश्ताक अली में अजिंक्य रहाणे की आतिशी बल्लेबाजी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे ने अबतक 8 मैचों की सात पारियों में 61.71 की बेहतरीन औसत से 432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.41 का रहा है। वे इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।13(13) vs गोवा
52(34) vs महाराष्ट्र
68(35) vs केरल
22(18) vs सर्विस
95(54) vs आंध्रा
84(45) vs विदर्भ
98(56) vs बड़ौदा