script6,6,6,6,6… अजिंक्य रहाणे ने फिर मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंद पर जड़े 98 रन | Ajinkya Rahane third time missed century against Mumbai vs baroda semiFinal in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 KKR | Patrika News
क्रिकेट

6,6,6,6,6… अजिंक्य रहाणे ने फिर मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंद पर जड़े 98 रन

रहाणे लगातार तीसरी बार शतक से चूक गए और 56 गेंद पर 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 02:52 pm

Siddharth Rai

Ajinkya Rahane, Mumbai vs Baroda Semi Final, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में रहाणे ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

फिर शतक से चूके अजिंक्य रहाणे

इस मैच में रहाणे लगातार तीसरी बार शतक से चूक गए और 56 गेंद पर 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। यह उनका इस सीजन का पांचवा और टी20 करियर का 48वां अर्धशतक था। रहाणे की इस बेहतरीन पारी की दम पर मुंबई ने 159 रनों का लक्ष्य चेज़ करते हुए बड़ौदा को छह विकेट से हरा दिया। रहाणे को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए फिर से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका लगातार तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच है।

सैयद मुश्ताक अली में अजिंक्य रहाणे की आतिशी बल्लेबाजी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे ने अबतक 8 मैचों की सात पारियों में 61.71 की बेहतरीन औसत से 432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.41 का रहा है। वे इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
इस टूर्नामेंट में रहाणे ने का प्रदर्शन –
13(13) vs गोवा
52(34) vs महाराष्ट्र
68(35) vs केरल
22(18) vs सर्विस
95(54) vs आंध्रा
84(45) vs विदर्भ
98(56) vs बड़ौदा

KKR बन सकती है कप्तान

रहाणे अपने इस प्रदर्शन से न सिर्फ टेस्ट टीम में बल्कि टी20 टीम में भी वापसी का दावा ठोक रहे हैं। रहाणे का बेहतरीन फॉर्म कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अच्छा संकेत है। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ में खरीदा है। उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (RR), भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान भी बना सकती है।

मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

मैच की बात करें तो बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में अजिंक्य रहाणे, और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से मुंबई ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ मुंबई ने फाइनल में जगह बना ली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / 6,6,6,6,6… अजिंक्य रहाणे ने फिर मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंद पर जड़े 98 रन

ट्रेंडिंग वीडियो