बारिश की वजह से दूसरे दिन के शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी तिकड़ी कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। दूसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आसमान में बादल रहेंगे और ओवरकास्त कंडिशन की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकता है और मेजबानों कम स्कोर पर समेट कर पहली पारी में बढ़त हासिल करने का मौका होगा।
दूसरे दिन किसे मिलेगा फायदा?
हालांकि इसके लिए गेंदबाजों को सही लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत होगी। पर्थ टेस्ट में स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल की थी और दूसरी पारी में उन्हें काफी मदद मिली। एडिलेड में टीम इंडिया के गेंदबाजा ऐसा नहीं कर पाए और नतीजा दूनिया के सामने हैं। गाबा में भारत ने पिछली बार जीत हासिल की थी और इस सीरीज में जीत आगे बढ़त हासिल करने के लिए उस प्रदर्शन को दोहराने की जरूरत है।