scriptAUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: दूसरे दिन का खेल भी चढ़ जाएगा बारिश की भेंट या फैंस को मिलेगी खुशखबरी? जानें मौसम का हाल | aus vs ind 3rd test day 2 weather report brisbane know weather forcast of brisbane for 15th december australia vs india | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: दूसरे दिन का खेल भी चढ़ जाएगा बारिश की भेंट या फैंस को मिलेगी खुशखबरी? जानें मौसम का हाल

AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश का खेल जारी रहा और 77 ओवर के खेल बर्बाद हो गए। दूसरे दिन भी ऐसा ही रहेगा हाल या बदलेगा मौसम का मिजाज?

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 05:39 pm

Vivek Kumar Singh

Brisbane Weather Report AUS vs IND 3rd Test Day 2

Brisbane Weather Report AUS vs IND 3rd Test Day 2

AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बना लिए हैं और उनके दोनों बल्लेबाज नाबाद वापस पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और छठे ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो बारिश ने खलल डाला और मैच को रोक दिया गया। 30 मिनट के बाद खेल फिर शुरू हुआ लेकिन 8 ओवर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई और पहले दिन दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। अब सवाल ये है कि क्या दूसरे दिन भी बारिश का खेल जारी रहेगा?

संबंधित खबरें

कैसा रहेगा 15 दिसंबर को ब्रिसबेन का मौसम?

पहले दिन लगभग 77 ओवर का खेल नहीं हो पाया और दूसरे दिन भी 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है और अगर बारिश रुक जाती है तो इसे खेलने लायक बनाने में 10 से 15 मिनट लगेंगे। पहले दिन भी काफी बारिश हुई लेकिन पूरा मैदान कवर कर दिया गया था ऐसे में दूसरे दिन बारिश की संभावनाओं को बावजूद बारिश नहीं होती तो समय पर खेल शुरू हो जाएगा।
भारतीय टीम ने यहां इससे पहले 7 मुकाबले खेले थे और आखिरी बार जब 2020-21 में यहां आए थे तो पहली जीत हासिल की थी। टीम इंडिया गाबा में अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी। पहले दिन बारिश की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है और दूसरे दिन पूरे 10 विकेट हाथ में लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम इंडिया के गेंजबाजों के पास कंगारुओं को जल्दी समेटने का अच्छा मौका होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 2: दूसरे दिन का खेल भी चढ़ जाएगा बारिश की भेंट या फैंस को मिलेगी खुशखबरी? जानें मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो