scriptWI vs AUS 1st T20i: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, बदल गई पूरी टीम, बिग बैश का हीरो करेगा डेब्यू | Australia playing 11 announce for 1st t20i vs west indies mitchell owen debut | Patrika News
क्रिकेट

WI vs AUS 1st T20i: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, बदल गई पूरी टीम, बिग बैश का हीरो करेगा डेब्यू

Australia playing 11 announce for 1st T20i: होबार्ट को पिछले साल बिग बैश लीग का पहला खिताब जिताने वाले मिचेल ओवेन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू करने जा रहे हैं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 के लिए उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारतJul 20, 2025 / 02:30 pm

lokesh verma

Australia playing 11 announce for 1st T20i

Australia playing 11 announce for 1st T20i: ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/cricketcomau)

Australia playing 11 announce for 1st T20i vs WI: मैट शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार, सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सबीना पार्क में खेला जाएगा। फ्रेजर-मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलाया गया है। शुरुआत में मैकगर्क को 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में बुलाया गया।

मिचेल ओवेन ने होबार्ट का जिताया था पहला बिग बैश खिताब

इस मुकाबले के साथ ऑलराउंडर मिचेल ओवेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वह मध्यक्रम में खेलेंगे। मिचेल ओवेन पिछले साल होबार्ट के पहले बिग बैश खिताब के हीरो रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे पहले जमैका में ट्रेनिंग के बाद मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। ऐसे में उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ गया।

कमिंस समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम

वहीं, दूसरी ओर टिम डेविड को आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगी। वह इससे उबर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कूपर कोनोली सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है।

हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना

ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिचेल मार्श ने ‘क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू’ से बातचीत में कहा, “हम हमेशा यही सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना है। यही हमारी टीम का कल्चर है। हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल हों। वे टीम भावना दिखाएं। कोई भी खिलाड़ी यह महसूस न करे कि उसे खुद को साबित करना है। हमारे पास एक मजबूत टीम है।”

पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जांपा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs AUS 1st T20i: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, बदल गई पूरी टीम, बिग बैश का हीरो करेगा डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो