भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले दो मुकाबले मीरपुर में क्रमशः 17 अगस्त और 20 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच 23 अगस्त को चटगांव में होगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव और दूसरा मैच 29 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच 31 अगस्त को मीरपुर में ही होगा।
बता दें कि यह पहला अवसर है जब बांग्लादेश घरेलू मैदान पर भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामउद्दीन चौधरी ने दोनों टीमों की सीरीज को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे शानदार इवेंट है। भारत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेंचमार्क स्थापित किया है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक इस सीरीज का आनंद उठाने को उत्सुक होंगे।