34 खिलाडि़यों को मिली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाडि़यों को जगह दी गई है। ग्रेड-ए+ में चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को रखा गया है। ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को रखा गया है। ग्रेड-बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को रखा गया है। वहीं, ग्रेड-सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को जगह दी गई है।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय की अनदेखी
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले सात मैचों की सात पारियों में 52.14 के जबरदस्त औसत और 153.36 के शानदार स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ नाइंसाफी हुई है। उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं दी है। कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और उन्हें बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है। शानदार फॉर्म के बावजूद शार्दुल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आठ मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। शार्दुल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें पायदान पर काबिज हर्षित राणा को पहली बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉट्रेक्ट में जगह दी है।