scriptमुंबई के खिलाफ आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद BCCI ने रजत पाटीदार पर ठोका भारी भरकम जुर्माना | bcci fines rajat patidar 12 lakh for slow over rate ipl code of conduct during mi vs rcb match | Patrika News
क्रिकेट

मुंबई के खिलाफ आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद BCCI ने रजत पाटीदार पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

BCCI fines Rajat Patidar: IPL 2025 में सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमाचंक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

भारतApr 08, 2025 / 11:26 am

lokesh verma

Rajat Patidar

Rajat Patidar

BCCI fines Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सोमवार 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में 12 रन से शिकस्‍त दी है। इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 221 रन बनाए और फिर मुंबई इंडियंस को 209 रन पर ही रोक दिया। लेकिन, इस मैच में आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार से फिल्डिंग के दौरान एक गलती हो गई, जिसका खामियाजा उन्‍हें मैच के दौरान और मैच के बाद भी भुगतना पड़ा है।

मैच के दौरान भी मिली सजा

दरअसल, रजत पाटीदार को इस मैच में स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। मैच के दौरान जहां मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में बाउंड्री पर एक कम फिल्‍डर लगाने की सजा मिली तो वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

आईपीएल ने जारी किया ये बयान

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच नंबर 20 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी।
यह भी पढ़ें

IPL इतिहास के टॉप-5 गेंदबाजों में 4 भारतीय, अश्विन आज तोड़ सकते हैं ब्रावो का ये बड़ा रिकॉर्ड

सीजन का पहला अपराध

यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसके लिए रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / मुंबई के खिलाफ आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद BCCI ने रजत पाटीदार पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो