scriptटीम इंडिया को मिलेगा नया बल्‍लेबाजी कोच! ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद BCCI उठाने जा रहा ये बड़ा कदम | bcci is exploring the possibility of adding a batting coach to gautam gambhir support staff | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया को मिलेगा नया बल्‍लेबाजी कोच! ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद BCCI उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया के हाथों ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से मिली करारी हार के बाद BCCI गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ में नए विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच जोड़ने की संभावना तलाश रहा है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 12:58 pm

lokesh verma

Gautam Gambhir
बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 1-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय बल्‍लेबाजों की कमियां उजागर हो गई हैं। इस वजह से अब BCCI भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। 11 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बोर्ड के अन्य सदस्यों के बीच चर्चा के दौरान इस पर विचार भी किया गया। वर्तमान में भारत के पास कोई विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच नहीं है और उसके पास अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट के रूप में केवल सहायक कोच हैं।

संबंधित खबरें

भारत को मिलेगा नया बल्लेबाजी कोच?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला कि भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए नए कोच की जरूरत है। यह बात बल्लेबाजों, खासकर सीनियर रोहित और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें पूर्व घरेलू दिग्गज शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कोई निर्णय या आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

8 बार ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए विराट

हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज में अधिकांश भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, जिससे भारत को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। विशेष रूप से विराट कोहली के आउट होने (8 बार ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने) के कारण बोर्ड संभावित रूप से गंभीर के सहयोगी स्टाफ़ में एक और खिलाड़ी को शामिल करना चाहता है, ताकि बल्लेबाजी इकाई को बढ़ाया जा सके।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, इस पूर्व क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी

नायर, डोशेट बीसीसीआई की जांच के घेरे में

वहीं, बुधवार को अन्‍य रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद दोनों सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट बीसीसीआई की जांच के घेरे में हैं। बीसीसीआई सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को 2-3 साल तक सीमित करने की योजना बना रहा है। बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर विशेष रूप से जांच के घेरे में हैं। गंभीर खुद एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। 
बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि क्या नायर कुछ नया लेकर आ रहे हैं। इसी तरह डोशेट की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय अनुभव की कमी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में योगदान देने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया को मिलेगा नया बल्‍लेबाजी कोच! ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद BCCI उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो