टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मैट हेनरी को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवरों में दो ओवर गेंदबाजी की थी। चोट के बाद मैदान में वापसी के बाद उन्हें डाइव लगाते हुए भी देखा गया था।
बुधवार को मुकाबले के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने हेनरी की उपलब्धता को लेकर आशावादी रुख दिखाया था, लेकिन अब मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से लगभग 48 घंटे पहले भी मैट हेनरी की फिटनेस पर संशय बना हुआ है।
स्टीड ने कहा, “मेरे हिसाब से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाजी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फाइनल खेलने का हर संभव मौका देना चाहते हैं।हालांकि इस वक्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।”
मैट हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से 5 विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे, जो फाइनल में भी उनका प्रतिद्वंद्वी होगा और यह दुबई में खेला जाएगा। स्टीड ने आगे कहा, “वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।”
अगर हेनरी नहीं खेलते हैं, तो न्यूजीलैंड के पास दाएं हाथ के सीमर जैकब डफी का विकल्प मौजूद है। डफी ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन प्री-टूर्नामेंट ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिला था, जिसमें उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया था।