scriptChampions Trophy 2025 Host: आईसीसी की शर्त मानकर PCB ने की बड़ी गलती? पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना | champions trophy 2025 host pakistan getting hate by theirs former players basit ali warns pcb | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Host: आईसीसी की शर्त मानकर PCB ने की बड़ी गलती? पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

Champions Trophy 2025 Host: अपने यू ट्यूब चैनल पर बासित अली ने इस सौदे को स्वीकार करने के लिए पीसीबी की आलोचना की, जिसमें कहा गया कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को कोई खास लाभ नहीं होगा।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 06:15 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
Champions Trophy 2025 Host: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ कथित समझौते को स्वीकार करने की संभावना पर चिंता जताई है। पूर्व क्रिकेटर ने इसे ‘लॉलीपॉप’ कहा है और बताया कि यह पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाएगा। बासित ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 टी20 विश्व कप से जुड़े मेजबानी अधिकारों और वित्तीय मुआवजे के बारे में चल रही चर्चाओं के बारे में बोलते हुए यह बात कही।
आईसीसी और पीसीबी ने कथित तौर पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति व्यक्त की है, जिससे भारत को पाकिस्तान के बजाय दुबई में अपने मैच खेलने की अनुमति मिलेगी। समझौते के तहत, पाकिस्तान 2026 टी20 विश्व कप में अपने लीग-स्टेज मैच के लिए भारत की यात्रा भी नहीं करेगा। इसके बजाय, यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत और श्रीलंका 2026 टी20 विश्व कप के लिए संयुक्त मेजबान हैं। बदले में आईसीसी ने 2027 के बाद महिला विश्व कप के लिए पाकिस्तान को मेजबानी के अधिकार देने का वादा किया है।
अपने यू ट्यूब चैनल पर बासित अली ने इस सौदे को स्वीकार करने के लिए पीसीबी की आलोचना की, जिसमें कहा गया कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को कोई खास लाभ नहीं होगा। बासित ने कहा, “अब यह कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में, पाकिस्तान को महिला विश्व कप दिया जाएगा। हर कोई कहेगा, ‘वाह जी वाह! यह बहुत बढ़िया है, एक नहीं बल्कि दो आईसीसी इवेंट पाकिस्तान में!’ लेकिन इस तरह के आयोजनों का क्या मतलब है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत आए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए। ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा।”

बसित ने बताया PCB का नहीं कोई फायदा

“क्या आप जानते हैं कि लॉलीपॉप क्या होता है? यह लॉलीपॉप है जो आईसीसी पीसीबी को दे रहा है…कि अगर आप इस पर सहमत हैं, तो लिखित में कुछ भी न मांगें और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे। इससे पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा। उन्हें इसके बजाय एशिया कप के लिए बोली लगानी चाहिए, जो अगले साल है। पीसीबी को इसके लिए पूछना चाहिए। महिला विश्व कप या अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करके पीसीबी को कोई फायदा नहीं होगा। अगर पीसीबी इस लॉलीपॉप को स्वीकार करता है, तो वे हार जाएंगे।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 Host: आईसीसी की शर्त मानकर PCB ने की बड़ी गलती? पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

ट्रेंडिंग वीडियो