scriptIND vs NZ Final: मानो या न मानो, शतक से ही टीम इंडिया की जीत के खुलेंगे दरवाजे! देखें आंकड़े | champions trophy 2025 IND vs NZ Final india has better record than New Zealand in odi where its batsman hits a century | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Final: मानो या न मानो, शतक से ही टीम इंडिया की जीत के खुलेंगे दरवाजे! देखें आंकड़े

IND vs NZ Final: आईसीसी इवेट्स के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 बार टक्कर हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि इन मुकाबलों में दोनों टीमों के 6-6 मैचों में जीत नसीब हुई है।

भारतMar 08, 2025 / 07:20 pm

satyabrat tripathi

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ंत को तैयार है। भारत ने जहां फाइनल तक का सफर अजेय रहते हुए तय किया है वही, न्यूजीलैंड को पिछले मुकाबले में रोहित एंड कंपनी से 44 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में 9 मार्च की रात को जब दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ंत को तैयार होगी तो यह निर्णय हो जाएगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नया चैंपियन कौन होगा। हालाकि इस खिताबी जीत में शतक की अहम भूमिका होगी। आंकड़े भी इस ओर इशारा कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Team India New ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम का कप्तान, ये 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

वनडे में शतकीय पारी से जीत हासिल करने के मामले में पिछले पांच साल ( जनवरी 2020 से ) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय बल्लेबाजों ने 25 वनडे मुकाबलों में शतक ठोके, जिसमें से भारत को 21 मैच में जीत हासिल हुई है। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले 5 वर्षों में जब-जब भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए तब भारत को 84 प्रतिशत मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पिछले पांच वर्ष में 27 वनडे मैचों में शतक ठोके है, जिसमें उसे 19 मैच में जीत नसीब हुई। यानी पिछले 5 वर्षों में जब-जब कीवी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली तब न्यूजीलैंड को 70.4 प्रतिशत मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में मचाया धमाल, लेकिन दुबई में हालत खराब, जानें कीवी टीम का वनडे में हाल

वहीं, आईसीसी इवेट्स के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 बार टक्कर हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि इन मुकाबलों में दोनों टीमों के 6-6 मैचों में जीत नसीब हुई है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Final: मानो या न मानो, शतक से ही टीम इंडिया की जीत के खुलेंगे दरवाजे! देखें आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो