सीएसके का नेट रन रेट भी बेहद खराब
आईपीएल के इस सीजन के पहले पांच मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की कप्तानी की थी, लेकिन इंजरी के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब सीएसके की अगुवाई एमएस धोनी कर रहे हैं। सीएसके ने सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से किया था। इसके बाद उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह महज दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। सीएसके का नेट रन रेट भी -1.554 का है, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स को अभी आईपीएल 2025 के लीग चरण में 8 मुकाबले और खेलने हैं। अब उसे यहां से सात मैच जीतने होंगे, जो बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। अगर वह 7 मैच जीतने में सफल हो जाती है तो उसके पॉइंट्स टेबल में 16 अंक हो जाएंगे और इतने अंक प्लेऑफ में किसी भी टीम के पहुंचने के लिए पर्याप्त हैं। ऐसे में अब सीएसके को पिछली हारों को भुलाकर आठ में से सात मैच जीतने होंगे। यह भी पढ़ें