‘मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा…’
मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने अपनी पारी को लेकर कहा कि मैंने पिछले साल से सबक लिया। पिछले सीजन में कुछ मौकों पर मैं मैच खत्म करने से चूक गया था। पूरे साल मैंने इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसके बारे में कल्पना की। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा तो कुछ भी हो सकता है। विपराज ने भी बहुत बढ़िया खेला। मैंने उनसे लगातार हिटिंग करने को कहा था। दबाव में भी वह बहुत शांत रहे। मैं ये पुरस्कार अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं। आशुतोष ने इसके बाद शिखर धवन से भी वीडियो कॉल पर बात की। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टा पर भी पोस्ट किया है।आशुतोष ने ऐसे कराई दिल्ली की मैच में वापसी
बता दें कि लखनऊ के 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली का स्कोर एक समय 12.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन था। जहां से डीसी हारती नजर आ रही थी, लेकिन आशुतोष ने यहां से विपराज के साथ बाउंड्री की झड़ी लगा दी और तीन गेंद शेष रहते दिल्ली की झोली में जीत डाल दी। आशुतोष ने 31 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो विपराज निगम ने 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। यह भी पढ़ें