scriptदिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन करना पड़ गया भारी, IPL ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना | Digvesh Rathi fined for notebook celebration after wicket of priyansh arya by IPL | Patrika News
क्रिकेट

दिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन करना पड़ गया भारी, IPL ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

Digvesh Rathi Fined for Notebook Celebration: दिग्वेश राठी को पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करना भारी पड़ गया है। उन पर आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के साथ ही डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं।

भारतApr 02, 2025 / 08:43 am

lokesh verma

Digvesh Rathi Notebook Celebration
Digvesh Rathi Fined for Notebook Celebration: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम छठे नंबर पर जा खिसकी है। एलएसजी के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने दो सफलता हासिल कीं। हालांकि मैच में पहले विकेट का जश्न मनाना उन्हें भारी पड़ गया है। उन्होंने प्रियांश आर्य को आउट कर नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो कि आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन है। इसके लिए उन पर जुर्माना ठोका गया है। साथ ही डिमेरिट अंक भी दिया गया है।

संबंधित खबरें

सुनील गावस्‍कर ने भी जताई आपत्ति

दिग्‍वेश ने पंजाब किंग्‍स के ओपनर प्रियांश का विकेट लेते ही नोटबुक सेलिब्रेशन किया, लेकिन उनका ये जश्न कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पिछली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद ये विकेट गिरता और ऐसा सेलिब्रेशन होता तो मैं समझ सकता था। आपके पास 6 गेंद होती है, अगर पांच गेंद डॉट डालते हैं और अंतिम गेंद पर विकेट लेते हैं तो आप ऐसा कुछ करते हैं, ये समझ में नहीं आता। इस तरह के जेस्चर से साफ जाहिर होता है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आपको मिल गया। अब आप दिखावा करने का प्रयास कर रहे।

अंपायर ने दी थी वार्निंग

बता दें कि ये सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के गेंदबाज विलियम्स का पसंदीदा सेलिब्रेशन है। विराट कोहली को आउट करने के बाद उन्होंने कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। वहीं, लखनऊ के दिग्‍वेश ने भी कुछ ऐसा ही किया। वह आउट करने के बाद दौड़कर प्रियांश के पास पहुंचे और उनके बगल नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे। इस पर अंपायर ने उनसे लंबी बहस करते हुए वार्निंग भी दी।
यह भी पढ़ें

हम पीछे रह गए… होम ग्राउंड पर बुरी तरह पिटने के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने गिनाए हार के कारण

मैच फीस का 25 प्रतिशन जुर्माना

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अपने जश्न के साथ आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / दिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन करना पड़ गया भारी, IPL ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो