सुनील गावस्कर ने भी जताई आपत्ति
दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश का विकेट लेते ही नोटबुक सेलिब्रेशन किया, लेकिन उनका ये जश्न कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पिछली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद ये विकेट गिरता और ऐसा सेलिब्रेशन होता तो मैं समझ सकता था। आपके पास 6 गेंद होती है, अगर पांच गेंद डॉट डालते हैं और अंतिम गेंद पर विकेट लेते हैं तो आप ऐसा कुछ करते हैं, ये समझ में नहीं आता। इस तरह के जेस्चर से साफ जाहिर होता है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आपको मिल गया। अब आप दिखावा करने का प्रयास कर रहे।
अंपायर ने दी थी वार्निंग
बता दें कि ये सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के गेंदबाज विलियम्स का पसंदीदा सेलिब्रेशन है। विराट कोहली को आउट करने के बाद उन्होंने कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। वहीं, लखनऊ के दिग्वेश ने भी कुछ ऐसा ही किया। वह आउट करने के बाद दौड़कर प्रियांश के पास पहुंचे और उनके बगल नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे। इस पर अंपायर ने उनसे लंबी बहस करते हुए वार्निंग भी दी। मैच फीस का 25 प्रतिशन जुर्माना
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अपने जश्न के साथ
आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है।