scriptपड़ोसी देश में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी तो मैच खेलने से किया इनकार, अब दुनियाभर में हो रही टी20 लीग की किरकिरी | durbar rajshahi foreign players refused to play due to non payment in bangladesh premier league | Patrika News
क्रिकेट

पड़ोसी देश में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी तो मैच खेलने से किया इनकार, अब दुनियाभर में हो रही टी20 लीग की किरकिरी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रविवार 26 जनवरी को रंगपुर राइडर्स और दरबार राजशाही टीम के बीच मुकाबले में बेहद चौंकाने वाली घटना घटी। दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी की ओर से विदेशी खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दिए जाने के चलते उन्‍होंने मैच खेलने से मना कर दिया।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 08:23 am

lokesh verma

Bangladesh Premier League
पड़ोसी देश बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 26 जनवरी को खेले गए मैच में बेहद चौंकाने वाली घटना घटी। टी20 लीग का ये मुकाबला रविवार को रंगपुर राइडर्स और दरबार राजशाही टीम के बीच था, लेकिन दरबार राजशाही टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने ये कहते हुए मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया कि फ्रेंचाइजी ने उनकी सैलरी नहीं दी है। इन विदेशी खिलाड़ियों मोहम्मद हारिस, मार्क देयाल, मिगुएल कमिंस, रयान बर्ल, लाहिरू समरकून और आफताब आलम शामिल हैं, जिन्‍होंने बकाया वेतन नहीं मिलने के चलते बांग्‍लादेश की टी20 लीग में खेलने से मना कर दिया है। 

विदेशी खिलाड़ियों को बकाया भुगतान का सिर्फ एक-चौथाई पेमेंट

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो विदेशी खिलाड़ियों को बकाया भुगतान का सिर्फ एक-चौथाई पेमेंट ही दी गई है। जबकि बीसीबी के नियमानुसार फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट के बीच बकाया राशि में से कम से कम 75 प्रतिशत पेमेंट करना जरूरी है। बोर्ड के नियमों के तहत हर टीम में कम से कम विदेशी खिलाड़ियों का खेलना जरूरी है, लेकिन राजशाही की टीम में रविवार को सभी 11 खिलाड़ी बांग्‍लादेश के ही थे। ये टूर्नामेंट की हिस्‍ट्री में पहली बार हुआ है।

टॉस के बाद तस्कीन अहमद ने की ये बात

मैच से पहले टॉस के बाद दरबार राजशाही टीम के कप्तान तस्कीन अहमद ने कहा कि हमारी टीम में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। चार या पांच, क्योंकि आज कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है। आज सभी स्थानीय खिलाड़ी खेलेंगे। इसके तुरंत बाद बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान जारी किया गया कि फ्रेंचाइजी ने इसके लिए विशेष अनुमति ली है।
यह भी पढ़ें

भारतीय टीम में इस ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी, ये है संभावित प्लेइंग-11

बीसीबी ने जारी किया ये बयान 

बीसीबी ने जारी बयान में कहा कि दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के चलते रंगपुर राइडर्स के खिलाफ सिर्फ बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ टीम उतारने के लिए बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति से विशेष अनुमति के लिए आवेदन किया था। समीक्षा के बाद और नियमों के खंड 1.2.8 के प्रावधानों के तहत दरबार राजशाही को इस मैच के लिए ये अनुमति दी गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / पड़ोसी देश में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी तो मैच खेलने से किया इनकार, अब दुनियाभर में हो रही टी20 लीग की किरकिरी

ट्रेंडिंग वीडियो