scriptEng vs Ind 3rd Test: जडेजा की रणनीति पर उठने लगे सवाल! लेकिन इस वजह से वह नहीं ले रहे थे सिंगल्स | Eng vs Ind 3rd Test Questions on ravindra jadeja strategy But this is why he was not taking singles or doubles | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind 3rd Test: जडेजा की रणनीति पर उठने लगे सवाल! लेकिन इस वजह से वह नहीं ले रहे थे सिंगल्स

जडेजा की रक्षात्मक रणनीति पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया हार गई। अगर मैच जीत जाती तो यही सवाल तारीफ में बदल जाते। फैंस और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर जडेजा ने सिंगल-डबल लेने के बजाय आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की होती, तो भारत यह ऐतिहासिक मैच जीत सकता था।

भारतJul 15, 2025 / 11:12 am

Vivek Kumar Singh

Ravindra Jadeja in Lords Test (Photo- BCCI)

Ravindra Jadeja in Lords Test (Photo- BCCI)

England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स में सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन रोमांच से भरा रहा। 11 साल बाद भारतीय टीम के पास कहानी बदलने का शानदार मौका था। 2014 में भारतीय टीम 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर ढेर हो गई थी। इस बार लगा कि कहानी बदल जाएगी लेकिन 170 रन भारतीय टीम ऑलआउट हो गई और 22 रनों से हार गई। रविंद्र जडेजा ने 181 गेंद पर 61 रन की पारी खेली लेकिन अब उसपर सवाल उठ रहे हैं।

संबंधित खबरें

जडेजा की रक्षात्मक रणनीति पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया हार गई। अगर मैच जीत जाती तो यही सवाल तारीफ में बदल जाते। फैंस और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर जडेजा ने सिंगल्स लेने के बजाय आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की होती, तो भारत यह मैच जीत सकता था। टीम इंडिया 112 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद जडेजा ने पहले बुमराह के साथ साझेदारी की फिर सिराज के साथ।
दोनों के साथ वह ज्यादातर मौकों पर चौथी या पांचवीं गेंद पर सिंगल लेते नजर आए। इस दौरान अगर वह ओवर की 4-5 गेंद पर एक या दो शॉट की कोशिश करते और ओवर में एक या दो चौके आ जाते तो मैच भारत के पक्ष में खत्म होता। हालांकि जडेजा से सिर्फ यहीं चूक नहीं हुई। उनके पास आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट खेलकर मैच फिनिश करने का मौका था लेकिन दिग्गज ऑलराउंडर ये भी नहीं कर पाए और भारतीय टीम हार गई।

सिराज के साथ खेली 59 गेंद

जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 59 गेंदें खेलीं। इस दौरान जडेजा ने केवल दो चौके लगाए और ज्यादातर समय सिंगल-डबल पर ध्यान दिया। सिराज जैसे पुछल्ले बल्लेबाज को ज्यादा गेंदें देने से विकेट जल्दी गिर सकता था। विकेट आखिरी था और उम्मीदें सिर्फ इस जोड़ी पर थी। ऐसे में जडेजा इसलिए सिराज को स्ट्राइक नहीं देना चाह रहे थे। शायद यही वजह है कि जडेजा मैच फिनिश नहीं कर पाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind 3rd Test: जडेजा की रणनीति पर उठने लगे सवाल! लेकिन इस वजह से वह नहीं ले रहे थे सिंगल्स

ट्रेंडिंग वीडियो