scriptENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, सिर्फ 11 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये बड़ी उपलब्धि | eng vs ind kl rahul has a big chance to create history in manchester test he will achieve this big feat as soon as he scores11 runs | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, सिर्फ 11 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये बड़ी उपलब्धि

इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में वह सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं। इस सीरीज में वह इंग्लैंड में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें सिर्फ 11 रन की दरकार है।

भारतJul 19, 2025 / 12:55 pm

lokesh verma

KL Rahul

KL Rahul (Photo Credit – BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्‍टर में खेला जाना है। लीड्स और लॉर्ड्स टेस्‍ट जीतकर मेजबान इंग्लैंड टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में राहुल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वह इस टेस्‍ट में सिर्फ 11 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के खास क्‍लब एंट्री कर लेंगे।

संबंधित खबरें

एक हजार रन बनाने से सिर्फ 11 रन दूर

इंग्लैंड की सरजमीं पर केएल राहुल ने मौजूदा सीरीज में दो शतक के साथ 375 रन बनाए हैं। राहुल ने इंग्लैंड में अब तक 12 टेस्ट में 41.20 के ऐवरेज से कुल 989 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले चार शतक और दो अर्धशतक आए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्कोर 149 है। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां 17 टेस्ट मैचों में 54.31 के शानदार औसत से कुल 1575 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ 13 टेस्ट में 1376 रन तीसरे पर 16 टेस्ट में 1152 रन के साथ सुनील गावस्कर हैं। 

62.50 के शानदार औसत से कर रहे बल्‍लेबाजी

केएल 11 रन बनाते ही इंग्लैंड में एक हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। मौजूदा सीरीज में राहुल ने तीन मैचों में 62.50 के शानदार औसत से 375 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया है। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्कोर 137 रन है। वह मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं।

लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय

केएल राहुल पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। दिलीप ने क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा तीन शतक लगाए थे। उन्‍होंने ये कमाल 1979, 1982 और 1986 के दौरे पर किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, सिर्फ 11 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये बड़ी उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो