संभवतः चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं
इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि उनके हाथ में टांके लगे हैं और संभवतः वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं। अर्शदीप को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। पहले माना जा रहा था कि टीम प्रबंधन किसी तेज गेंदबाज को आराम देगा तो उन्हें ही खिलाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि अर्शदीप को गेंदबाजी करते समय एक गेंद लगी, साई ने गेंद को मारा और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और यह सिर्फ़ एक कट है। इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है।
आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन हुए थे इंजर्ड!
वहीं, लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए। टीम के फिजियो उनके साथ थे, लेकिन तेज गेंदबाज़ ने अपनी कमर पकड़ ली और मुंह बनाया। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी को लगातार चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण वह 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और 2025 के आईपीएल सीज़न से बाहर हो गए थे। ड्रेसिंग रूम में इलाज के बाद वह मैदान पर लौट आए, लेकिन उस दिन गेंदबाज़ी नहीं की।
ऋषभ पंत की चोट भी चिंता का विषय
विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर मेहमान टीम पहले से ही चिंतित है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की लेग साइड की ओर जाती गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनकी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई। पंत दर्द से कराह रहे थे और उन्होंने बाकी टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की।