scriptटीम से बाहर होने पर भी ग्लेन मैक्सवेल ने सेलेक्टर्स को सराहा, अपने करियर को लेकर कही बड़ी बात | glenn maxwell is not worried about excluding from test team against sri lanka before champions trophy | Patrika News
क्रिकेट

टीम से बाहर होने पर भी ग्लेन मैक्सवेल ने सेलेक्टर्स को सराहा, अपने करियर को लेकर कही बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ग्लैन मैक्सवेल को जगह नहीं दी गई है, जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 02:03 pm

Vivek Kumar Singh

ग्लेन मैक्सवेल
World Test Championship 2025 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को आराम दिया है और मैक्सवेल को फिर से बाहर रखा है। स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे और ट्रैविस हेड को उपकप्तान बनाया गया है। टीम से बाहर होने पर मैक्सवेल को कोई आपत्ति नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि अगर वह सेलेक्टर होते तो वही फैसला लेते, जो ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने लिया है। मैक्सवेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।

2017 से टेस्ट टीम से हैं बाहर

मैक्सवेल ने आखिरी बार 2017 में टेस्ट खेला था। अब वह इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पहली बार चुने गए ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली को टीम में लिया गया है। मैक्सवेल ने इसे पूरी तरह समझने योग्य बताया। मैक्सवेल ने कहा, “यह चयन का मामला है। हमेशा कुछ खिलाड़ी होते हैं जो टीम में जगह चाहते हैं। मैंने कभी नहीं छुपाया कि मैं इस दौरे पर जाना चाहता था, लेकिन मैं उनकी वजहों को पूरी तरह समझ सकता हूं। ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। उनके पास श्रीलंका में दो टेस्ट हैं और अगले कुछ सालों में उपमहाद्वीप के और भी दौरे होंगे। ऐसे में नए खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों में खेलने का मौका देना जरूरी है।”
उन्होंने कूपर कॉनॉली को लेकर कहा, “किसी युवा खिलाड़ी के लिए यह अनुभव शानदार होगा। कूपर का पहला टेस्ट दौरा है। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो शायद मैं भी यही फैसला लेता।” मेलबर्न स्टार्स की ओर से बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 52 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद मैक्सवेल ने कहा कि वह अपने टेस्ट करियर पर फिलहाल कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं अभी भविष्य की कोई योजना नहीं बना रहा हूं। मैं फिलहाल अगले मैच की तैयारी पर ध्यान दे रहा हूं।”
अपनी शानदार पारी के बारे में मैक्सवेल ने कहा, “हर चीज मेरे हिसाब से नहीं हो रही थी। शायद हर दूसरी या तीसरी गेंद सही तरीके से खेल पा रहा था। पिच के हालात को देखते हुए मेरा प्लान सिर्फ यह था कि गेंदबाजों पर इतना दबाव बनाऊं कि वह गलतियां करें, चाहे ओवरपिच गेंद डालें या थोड़ी वाइड फेंकें, जिससे मैं अपने शॉट खेल सकूं।” उन्होंने यह भी कहा, “मुझे लगा कि मैंने कई बार गेंद को सही से हिट नहीं किया और कई बार शॉट्स मिसटाइम हुए। लेकिन मेरा गेम प्लान बहुत सिंपल था – क्रीज पर टिके रहना और सही गेंद का इंतजार करना।”

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम से बाहर होने पर भी ग्लेन मैक्सवेल ने सेलेक्टर्स को सराहा, अपने करियर को लेकर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो