ज्यादा मेहनत करनी होगी
मैक्ग्रा ने कहा कि बुमराह को मैदान के बाहर और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। तेज़ गेंदबाज होना कार चलाने जैसा है। अगर आप कार में ईधन नहीं भरते हैं तो देर-सबेर आपका ईधन खत्म हो ही जाएगा। मेरा ईधन टैंक जसप्रीत से बड़ा था, क्योंकि मैं उतनी तेज गेंदबाज नहीं करता था, जितना बुमराह करते हैं। यह भी पढ़ें