वॉरियर्स ने छह विकेट खोकर 158 रन बनाए
गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉरियर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रहमानुल्लाह गुरबाज ने ज्वेल एंड्रयू के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकाल दिया।
हमानुल्लाह गुरबाज बने प्लेयर ऑफ द मैच
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 47 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों के साथ 58 रन की पारी खेली, जबकि ज्वेल एंड्रयू 29 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 16 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से मैथ्यू फोर्ड और एंगस को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं। वहीं, ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट निकाला।
इमरान ताहिर ने झटके सर्वाधिक चार विकेट
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 14.2 ओवरों में महज 92 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए विल यंग ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि मैथ्यू फोर्ड ने 24 और एंगस ने 11 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वॉरियर्स की ओर से कप्तान इमरान ताहिर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस को तीन विकेट हाथ लगे। इनके अलावा डेविड विसे ने दो विकेट चटकाए।