scriptGUJ vs KER, Day 3 Highlights: प्रियांक पांचाल के नाबाद शतक से गुजरात की ठोस शुरुआत, दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 222 रन | Patrika News
क्रिकेट

GUJ vs KER, Day 3 Highlights: प्रियांक पांचाल के नाबाद शतक से गुजरात की ठोस शुरुआत, दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 222 रन

गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल और आर्य देसाई की सलाीम जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। एनपी बासिल ने शतक की ओर बढ़ रहे आर्य देसाई को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

नई दिल्लीFeb 19, 2025 / 06:01 pm

Siddharth Rai

Gujarat vs Kerala, Semi Final 1 day 3 highlights: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला गुजरात और केरल के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। गुजरात ने प्रियांक पांचाल के शतक और आर्य देसाई की अर्धशतकीय पारियों की मदद से तीसरे दिन बुधवार को केरल के खिलाफ ठोस शुरुआत की।

संबंधित खबरें

इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 177) की शतकीय की बदौलत केरल ने 457 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल और आर्य देसाई की सलाीम जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। एनपी बासिल ने शतक की ओर बढ़ रहे आर्य देसाई को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।
आर्य देसाई ने 118 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाते हुए (78) रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय गुजरात ने एक विकेट पर 222 रन बना लिये थे। स्टंप के समय प्रियांक पांचाल (नाबाद 117) और मनन हिंगराजिया (नाबाद 30) क्रीज पर मौजूद थे। केरल की ओर से एनपी बासिल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
केरल ने कल के सात विकेट पर 418 रन आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र की शुरुआत में चिंतन गजा ने आदित्य सरवटे (11) को बोल्ड कर केरल को आठवां झटका दिया। इसके बाद एम डी निधीष (पांच) रनआउट हुये। हालांकि इस दौरान मोहम्मद जहरुद्दीन एक छोर थामे खड़े रहे। चिंता गजा ने एनपी बासिल (एक) को आर्य देसाई के हाथों कैच आउट कराकर केरल की पहली पारी का अंत कर दिया।
आज केरल ने 39 रन जोड़ कर अपने तीन विकेट गवां दिये। केरल ने अपनी पहली पारी में 187 ओवर में 457 रन बनाये। गुजरात की ओर से अरजान नागवासवाला ने तीन विकेट लिये। चिंतन गजा को दो विकेट मिले। प्रियजीत सिंह जाडेजा, विशाल जायसवाल और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / GUJ vs KER, Day 3 Highlights: प्रियांक पांचाल के नाबाद शतक से गुजरात की ठोस शुरुआत, दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 222 रन

ट्रेंडिंग वीडियो