scriptGT vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, सैमसन ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया प्लेइंग 11 से बाहर | Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, 23rd Match: Sanju Samson won the toss chose to bowl no Hasaranga | Patrika News
क्रिकेट

GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, सैमसन ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया प्लेइंग 11 से बाहर

GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि इस मैच में उनकी टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। वहीं गुजरात ने कोई बदलाव नहीं किया है।

भारतApr 09, 2025 / 07:07 pm

Siddharth Rai

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 23वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में एक बदलाव किया है। स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी को मौका मिला है। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, सैमसन ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया प्लेइंग 11 से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो