scriptChampions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 देशों की टीम का ऐलान, देखें सभी के स्क्वॉड | icc champions trophy 2025 all team squads india pakistan england australia new zealand bangladesh south africa afghanistan | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 देशों की टीम का ऐलान, देखें सभी के स्क्वॉड

ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 8 में से 5 देशों ने अपनी-अपनी टीम घोषित कर दी है। वहीं, भारत और पाकिस्‍तान समेत तीन टीमों ने अंतिम तिथि तक भी टीम की घोषणा नहीं की है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 11:02 am

lokesh verma

icc champions trophy 2025 all team squads
ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रोविजनल टीम स्क्वॉड की घोषणा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी बीत चुकी है। अभी तक सिर्फ पांच टीमों ने ही अपने स्‍क्‍वॉड घोषित किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 देश हिस्‍सा लेंगे। ऐसे में भारत और पाकिस्‍तान समेत तीन टीमों के स्क्वॉड का ऐलान बाकी है। सबसे पहले इंग्लैंड ने अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया। वहीं, भारत के स्‍क्‍वॉड घोषणा में देरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि 18-19 जनवरी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चयनकर्ताओं की बैठक होगी, जिसके बाद टीम घोषित की जाएगी।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम की घोषणा में देरी

दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी से टीम घोषित करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि 18-19 जनवरी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर बैठक होगी, जिसके बाद टीम की घोषणा की जाएगी।

भारत के सभी मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू दुबई में

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। भारत की वजह से ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। भारत के सभी मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू दुबई (यूएई) में खेले जाएंगे। बाकी सभी ग्रुप स्‍टेज के मैच पाकिस्‍तान में आयोजित होंगे। वहीं, एक सेमीफाइनल यूएई में होगा। इसके बाद 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसका वेन्‍यू अभी तय नहीं है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को 4-4 के दो समूह में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड व बांग्लादेश है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान है।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी के इतने मैच करेंगे मिस

ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads

भारतीय टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं

पाकिस्‍तान  टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं

न्‍यूजीलैंड टीम स्क्वॉड – मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
बांग्‍लादेश टीम स्क्वॉड – नजमुल हुसैन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, जेकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड – पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड – जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मार्क वुड।
अफगानिस्तान टीम स्क्वॉड – हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फरीद मलिक, नवीद जादरान। रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी।
साउथ अफ्रीका टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 देशों की टीम का ऐलान, देखें सभी के स्क्वॉड

ट्रेंडिंग वीडियो