अनिल कुंबले की बराबरी
तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उसी की सरजमीं पर पांच विकेट झटकने के साथ अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित किए। 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 5 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के नाम हैं।
कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ा
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ पाकिस्तान के इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। अब वह SENA देशों के खिलाफ एक पारी में 8 बार पांच विकेट ले चुके हैं और इसके साथ उन्होंने कपिल देव के ( पारी में 7 बार पांच विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ है। SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट के लिए का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम हैं, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया था। उनके अलावा मुथैया मुरलीधरन (10 बार) और इमरान खान (8 बार) पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विदेश में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव पीछ छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह ने 11 बार ऐसा किया है जबकि कपिल देव ने यह कारनामा 10 बार किया है। उनके अलावा अनिल कुंबले ने 9 जबकि ईशांत शर्मा और बी चंद्रशेखर ने 8-8 बार यह कारनामा किया है।
WTC इतिहास में तीसरे गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में 9 बार पांच विकेट लेने के कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में भारत के रवीचंद्रन अश्विन (11 बार) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (10 बार) ही उनसे आगे हैं।