scriptIND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान | ind vs aus 4th test rohit sharma suffered knee injury after kl rahul hand injury at mcg during nets practice session | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। केएल राहुल के बाद अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 11:09 am

lokesh verma

Rohit Sharma Injured
IND vs AUS: पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीम तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच भारत की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाक में दम करने वाले केएल राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे थे तो वहीं अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई है। रोहित शर्मा को रविवार को नेट प्रैक्टिस दौरान घुटने में चोट लग गई। रोहित थ्रो डाउन विशेषज्ञ के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, इसी बीच गेंद उनके घुटने पर जा लगी। 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे से पहले रोहित शर्मा का चोटिल होना भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर नहीं है।

दर्द में नजर आए रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। चोट लगने के बाद उन्हें घुटने पर आईस पैक लगाते देखा गया। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान वह दर्द में जरूर दिखे। वहीं, शनिवार को चोटिल हुए केएल राहुल की चोट को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है। टीम प्रबंधन ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

चोट लगने के बाद छोड़ा मैदान

दरअसल, जब कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय अचानक बाएं घुटने पर चोट लगी तो वह तुरंत असहज महसूस करने लगे। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर तक बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्होंने बाहर जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्‍हें घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

रोहित शर्मा के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट बेहद अहम

रोहित शर्मा की बात करें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला चौथा टेस्ट उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने इस सीरीज में उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों से भी कम रन बनाए हैं। विराट कोहली के साथ रोहित भी निश्चित रूप से सवालों के घेरे में होंगे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुसीबत में भारत, केएल राहुल के बाद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुए कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो