विकेट को पढ़ नहीं सके बटलर
मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम आक्रामक खेलना चाहते हैं, लेकिन हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो बेहद ही आक्रामक है। इस वजह से वह वाकई में रोमांचक है। आपको हर जगह परिस्थितियों का आकलन करना चाहिए और अच्छा खेलना चाहिए। मुझे वास्तव में आनंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में विकेट पर थोड़ी-बहुत हलचल थी, जिसकी हम उम्मीद नहीं कर रहे थे। इस वजह से हमने कुछ विकेट गंवा दिए। लेकिन, अगर आप उस स्टेज को पार कर लेते तो यह एक अच्छी पिच है और तेजी से रन बनाने वाला मैदान है।
बटलर ने बैजबॉल को लेकर कही ये बात
उन्होंने बैजबॉल को लेकर कहा कि हम उस खेल को लागू करना चाहते थे, जो खेलना चाहते थे, लेकिन कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा करने में हम सक्षम नहीं थे। अब हमें अगले मैच का इंतजार हैं। इस दौरान बटलर ने अपने कोच की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मैक्कुलम का बहुत बड़ा फैंन हूं, जब भी वह खेलते थे तो मैं हमेशा उनका फैन होता था। अब ड्रेसिंग रूम में उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है। संजू-शर्मा ने दी विस्फोटक शुरुआत
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट 3 ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे। नंबर-3 पर आए कप्तान जोस बटलर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक सका। बटलर ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 68 रन की पारी खेली तो अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इसके जवाब में संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा (79) की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी और भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।