जोस बटलर के शानदार अर्द्धशतक (68 रन, 44 गेंद) से इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में सभी विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, अभिषेक शर्मा के शानदार अर्द्धशतक (79 रन, 34 गेंद) से भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस तरह भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।
IND vs ENG T20: हेड टू हेड रिकॉर्ड
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में इंग्लैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 25 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इन मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से 14 मैच में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब-कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच कितने बजे खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच टीवी पर कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।