script‘अगर बुमराह नहीं खेलते…’, अजिंक्य रहाणे ने बताया मैनचेस्टर में किसे देना चाहिए मौका | ind vs eng 4th test ajinkya rahane suggest to make arshdeep singh debut if bumrah restesd | Patrika News
क्रिकेट

‘अगर बुमराह नहीं खेलते…’, अजिंक्य रहाणे ने बताया मैनचेस्टर में किसे देना चाहिए मौका

England vs India 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंश बना हुआ है। सीरीज के 3 में से 2 मैच खेल चुके हैं और उन्हें 3 मैच खिलाने की ही बात चल रही है।

भारतJul 19, 2025 / 03:28 pm

Vivek Kumar Singh

Jasprit Bumrah and Karun Nair

India’s Jasprit Bumrah and Karun Nair during a practice session ahead of the third Test match against England, at Lord’s in London on Tuesday (Photo Credit – IANS)

Eng vs Ind 4th Test: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं? भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के मन में यह सबसे बड़ा सवाल है। बुमराह इस दौरे पर 3 मैच ही खेलने वाले थे। अब तक वह 3 में से 2 मैच खेल चुके हैं और सीरीज में अभी भी 2 मैच बाकी हैं। अब सवाल ये है कि बुमराह दोनों मैच खेलेंगे या एक मैच मिस करेंगे। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम देना पड़ा, तो अर्शदीप सिंह को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका देना चाहिए।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड पांच मुकाबलों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उतारने का फैसला लिया गया है। बुमराह लीड्स और लंदन में खेल चुके हैं, इसलिए ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके खेलने पर संदेह है। रहाणे ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर कहा, “अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे, तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके। इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके। इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।”

फर्स्ट क्लास में 66 विकेट अर्शदीप के नाम

अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले, बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए। टेन डोशेट ने कहा, “गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें कट लगा। अब हमें देखना होगा कि यह कट कितना गंभीर है।”
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है; उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। हालांकि, बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने और उनकी पीठ की समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए, मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला लिया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे। हालांकि, सीरीज में पिछड़ने के चलते, टीम मैनेजमेंट अपनी योजना पर फिर से विचार कर सकता है। सीरीज बराबरी पर लाने के लिए बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में उतारा जा सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘अगर बुमराह नहीं खेलते…’, अजिंक्य रहाणे ने बताया मैनचेस्टर में किसे देना चाहिए मौका

ट्रेंडिंग वीडियो