scriptहम जानबूझकर नहीं करेंगे..लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चेतावनी | IND vs ENG 4th test: Ben Stokes warns team India ahead of fourth Test and urges ICC to rethink over-rate rules | Patrika News
क्रिकेट

हम जानबूझकर नहीं करेंगे..लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चेतावनी

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

भारतJul 22, 2025 / 07:42 pm

satyabrat tripathi

England Cricket Team

Manchester: England’s head coach Brendon McCullum with teammates during a practice session ahead of the 4th Test match between India and England, in Manchester on Monday, July 21, 2025. (Photo Credit- IANS)

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है। मैच से पूर्व हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे मैदान पर किसी भी तरह के टकराव से पीछे नहीं हटेंगे।

संबंधित खबरें

स्टोक्स ने कहा, “यह एक बड़ी सीरीज है और इसमें जोश दिखेगा। हम जानबूझकर कोई शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन हम किसी भी तरह की टकराव वाली स्थिति में पीछे भी नहीं हटेंगे।” उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। हमें लॉर्ड्स में जीत के बाद एक बेहद जरूरी ब्रेक मिला। मैं दो दिन बिस्तर पर रहा। यह एक अच्छी जीत और एक अच्छा ब्रेक था। हम अगले हफ्ते भी इसी ऊर्जा के साथ खेलने की कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को चोटिल शोएब बशीर की जगह शामिल किया गया है। स्टोक्स ने डॉसन की तारीफ करते हुए कहा, “डॉसन वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है। वे थोड़े नर्वस जरूर होंगे, लेकिन ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव है।”

इंग्लैंड के कप्तान ने आईसीसी से की यह मांग..

लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी ने धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड टीम पर जुर्माना लगाया था और 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2 अंक भी काट लिए थे। इंग्लैंड कप्तान ने इसमें बदलाव की मांग की।
स्टोक्स ने कहा, “ओवर रेट ऐसी चीज नहीं है जिसकी मुझे चिंता हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं जानबूझकर चीजों को धीमा कर देता हूं। लेकिन, मुझे सच में लगता है कि इसकी संरचना पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। एशिया में, जहां 70 प्रतिशत ओवर स्पिन गेंदबाजी से होते हैं, वही नियम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में लागू नहीं हो सकते। यहां 70-80 प्रतिशत ओवर तेज गेंदबाज करते हैं। स्पिनर का ओवर सीमर के ओवर से कम समय लेता है। इसलिए आपको अलग-अलग महाद्वीपों में ओवर रेट के समय में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए।”
बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। स्टोक्स ने दोनों पारियों में 77 रन बनाए थे और 5 विकेट लिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / हम जानबूझकर नहीं करेंगे..लेकिन पीछे भी नहीं हटेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो