विल यंग और रचिन रविंद्र ने पारी की शुरुआत की और तेजी से 50 रन जोड़ दिए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को मोर्चे पर लगाया और वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर पहली सफलता दिला दी। 11वें ओवर में कुलदीप यादव को रोहित ने मोर्चा संभालने को कहा और उन्होंने पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने केल विलियमसन को भी पवेलियन भेज दिया। टॉम लैथम को रवींद्र जडेजा ने अपनी जाल में फंसाकर आउट किया। 38 ओवर तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए थे और इस दौरान उन्होंने 132 गेंद डॉट कर दी है। इसका मतलब ये है कि न्यूजीलैंड की टीम ने 22 ओवर डॉट में निकाल दिया है।
https://youtu.be/HgBDqUKTZg4?si=yAUng8EDbwG06Lmx चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल वहीं खेला जा रहा है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। दुबई के इस मैदान पर पहले भी शानदार क्रिकेट देखने को मिला है, और आज होने वाला यह फाइनल भी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित होने की संभावना है। भारत ने इस पिच पर जब पाकिस्तान को आसानी से हराया था तो गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी और विराट कोहली के 52वें शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीता था। चूंकि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, और खिताबी मुकाबले की शुरुआत में ऐसा देखने को भी मिला।
फिर भारत के सामने बड़ी चुनौती
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में इस पिच ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से चुनौती दी है। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने इस मैदान पर अपनी क्षमता को साबित किया है। पिछले कुछ मैचों में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था। इस पिच पर भी यह उम्मीद की जा रही है कि 250 रन से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित होगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, जिससे यह साबित हो गया कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन फिर भी भारत ने चुनौती को स्वीकार कर सफलता हासिल की और एक बार फिर भारत को लक्ष्य का पीछा करना है।