शतक छोडि़ए रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं आया को अर्धशतक
सबसे पहले बात करते हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की। रोहित शर्मा ने सबसे पहला आईसीसी इवेंट का फाइनल 2007 में खेला था, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल था। उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक 8 आईसीसी इवेंट की 10 पारियों में सिर्फ 246 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से शतक तो दूर की बात कोई अर्धशतक तक नहीं आया है। इससे पहले आखिरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने महज 9 रन बनाए थे।
8 आईसीसी इवेंट के फाइनल की 10 पारियों में कोई शतक नहीं
चेज मास्टर के नाम से मशहूर भारत की रन मशीन को बड़े मुकाबलों में बड़ी पारियों के लिए जाना जाता है। 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक विराट कोहली ने 8 आईसीसी इवेंट के फाइनल की 10 पारियों में 490 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से भी कोई शतक नहीं आया है। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 77 रन की 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में आई थी। चैपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट अब तक
चैंपियंस ट्रॉफी बतौर ओपनर रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक बेहद ही खराब रहा है। वह इस टूर्नामें के 4 मैच में सिर्फ 104 रन ही बना सके हैं। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वह अब तक 4 मैचों में 217 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक और एक शतक भी आया है। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।