1. रोहित शर्मा (कप्तान), ओपनर
बतौर ओपनर रोहित शर्मा पर शुरुआती 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी है, फिर भले ही वह जल्द आउट क्यों न हो जाएं। इसके साथ ही उन कप्तानी की भी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच में 104 रन बनाए हैं।
2. शुभमन गिल, ओपनर
एक छोर पर डटे रहने और लंबी पारी खेलना। यदि रोहित जल्द आउट हो जाएं तो उनकी जिम्मेदारी गिल लेते हैं और तेज गति से रन बनाते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 157 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया है।
3. विराट कोहली, बल्लेबाज
विराट पर आखिरी ओवर तक डटे रहने की जिम्मेदारी है। वह पारी को संभालते हैं और दूसरे बल्लेबाजों संग साझेदारी करते हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्ध शतक और एक शतक भी आया है।
4. श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज
श्रेयस मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। यदि ओपनर जल्द आउट हो जाएं तो पारी संभालने की जिम्मेदारी, यदि अच्छी शुरुआत मिले तो तेज गति से रन बनाते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं।
5. अक्षर पटेल, ऑलराउंडर
अक्षर पर दोहरी जिम्मेदारी है। वह पांचवें नंबर पर परिस्थितियों के अनुसार धीमी और तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं। पावरप्ले में गेंदबाजी कर रन गति पर अंकुश लगाते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 80 रन और 5 विकेट चटकाए हैं।
6. केएल राहुल, विकेटकीपर-बल्लेबाज
विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। उनकी तकनीक अच्छी है और वह छठे नंबर पर टीम को मजबूती देते हैं। तेज गति से भी रन बना सकते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 106 रन बनाए हैं।
7. हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर
नई बॉल से गेंदबाजी की कमान संभालते हैं। टीम के दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 81 रन बनाने के साथ 4 विकेट चटकाए हैं।
8. रवींद्र जडेजा, ऑलराउंडर
शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज और श्रेत्ररक्षक, जडेजा पर बीच के ओवरों में विकेट चटकाने और निचलेक्रम पर तेज बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 21 रन बनाने के साथ 4 विकेट झटके हैं।
9. मोहम्मद शमी, तेज गेंदबाज
नई बॉल से कमान संभालने की प्रमुख जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के पास है। डेथ ओवरों में शमी रनों पर अंकुश भी लगाते हैं। उन्होंने 4 मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट चटकाए हैं।
10. कुलदीप यादव, स्पिनर
भारतीय स्पिन गेंदबाजी के प्रमुख, वह बीच के ओवर हों या आखिरी के ओवर, उनका काम रन रोकते हुए विकेट चटकाना है। उन्होंने 4 मैचों में कुल पांच विकेट झटके हैं।
11. वरुण चक्रवर्ती, स्पिनर
सिर्फ तीन वनडे खेलने वाले वरुण को मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। उनका काम भी रनों पर अंकुश लगाते हुए विकेट लेना है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 2 मैचों में कुल सात विकेट चटकाए हैं।