scriptIND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के मैचों के लिए ICC बना रहा है नया प्लान, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा | ind vs pak match icc planning on new formula for india vs pakistan matches in icc events said by rashid latif | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के मैचों के लिए ICC बना रहा है नया प्लान, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा

IND vs PAK: आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को साल 2027 तक के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की घोषणा कर दी है, जिसपर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपनी राय रखी है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 03:04 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
IND vs PAK: आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को साल 2027 तक के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की घोषणा कर दी है, जिसपर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपनी राय रखी है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आईसीसी आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के मैचों पर कहा कि ऐसा समझौता 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी एक ऐसे फॉर्मूले पर काम कर रहा है, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा।
लतीफ ने कहा, “आईसीसी के नियमों के अनुसार यह समझौता 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होना चाहिए था, क्योंकि पाकिस्तान ने 2016 में भारत का दौरा किया था। 2023 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया और वनडे विश्व कप में भी खेला। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान और भारत दोनों एक-दूसरे के देशों में जाकर खेलें। 2023 एशिया कप बाहर आयोजित किया गया था और हम मूल रूप से एक-दूसरे के साथ खेलने से बच रहे हैं। पाकिस्तान पहले ही दो बार भारत का दौरा कर चुका है, इसलिए पाकिस्तान के लोगों को लगा कि भारत को आना चाहिए था।”

न्यूट्रल वेन्यू दोनों टीमों के लिए नुकसानदायक

उन्होंने कहा, “लेकिन अब जो समझौता हुआ है वह लंबी अवधि के लिए है, जहां भारत और पाकिस्तान घर से बाहर मैच खेलेंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को अपने देश में रखना चाहता था और वे अपने तरीके से उचित बात कर रहे थे। हालांकि, इस सब में जीत क्रिकेट की होनी चाहिए, न कि भारत या पाकिस्तान की।” पूर्व क्रिकेटर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की कहानी से आगे बढ़कर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों का अपने घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना भारत और पाकिस्तान के लिए “आर्थिक रूप से नुकसानदेह” है।”
राशिद ने कहा, “हमेशा यह तर्क दिया जाएगा कि भारत जीता और पाकिस्तान हारा। मेरा मानना ​​है कि हमें इससे आगे बढ़ना चाहिए और जो भी आयोजन होने चाहिए वे समानता पर आधारित होने चाहिए। एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलना दोनों टीमों के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदेह है और इसके लिए एक फॉर्मूला बनाया जा रहा है। एक बार जब यह पूरा हो जाएगा, तो मैं इसे जरूर साझा करूंगा।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के मैचों के लिए ICC बना रहा है नया प्लान, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो